संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद् (UNHRC) का एक अहम सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के मसले को उठाया जा सकता है. PAK को अभी तक हर मंच पर इस मसले पर मुंह की खानी पड़ी है, ऐसे में अब यहां वह अपनी बात रखना चाह रहा है. हालांकि, यहां पर भी भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का जवाब देने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. जेनेवा में ये बैठक 9 से 13 सितंबर तक चलेगी.
भारत ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग की जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी पर आश्चर्य व्यक्त किया है। जो कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी से बिल्कुल अलग है जो उन्होंने बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में की थी।
जिम्बाब्वे के संस्थापक नेता रॉबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। व्यापक रिपोर्टों के बाद राष्ट्रपति एममरसन डंबुडो म्नांगगवा ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की।
जम्मू कश्मीर पर शोर मचा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके ही लोग बुरा-भला कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसकी वजह कुछ ये भी है कि उनका यूं शोर मचाना पूरी दुनिया को न तो रास आ रहा है और न ही यह मुहिम किसी भी स्तर पर सफल हुई है। इसके चलते भी पाकिस्तान के राजनेता ही नहीं बल्कि आम आदमी भी उनसे खासा नाराज हैं। यहां पर इमरान की वो मुहिम भी विफल हो गई है जिसके तहत वह देश के मुश्किल हालातों पर जम्मू कश्मीर के मुद्दे को उठाकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे थे। बहरहाल, हम आपको बता दें कि इस बार इमरान खान को जिसने कटघरे में खड़ा किया है वह पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी हैं, जिनका नाम है- आसीफा। बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान की खराब होती हालत के लिए इमरान खान को कटघरे में खड़ा किया है। इमरान खान सरकार के एक साल पूरा होने के बाद आसिफा का यह पहला इंटरव्यू है।
चीन के साथ महीनों से जारी ट्रेड वार में अमेरिका को लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान से बिल्कुल उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि चीन ने अमेरिका की बात नहीं मानी तो वह तबाह हो जाएगा। बहरहाल, आंकड़े फिलहाल कुछ और ही बयां कर रहे हैं। दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाए जाने के बाद जो हालात बने हैं उसमें अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग में 2-3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। यह 51.2 फीसद से गिरकर 49.1 फीसद हो गई है। वर्ष 2016 के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है। यह जानकारी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सर्वे में सामने आई है। इस ट्रेड वार की वजह से एक्सपोर्ट भी प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि चीन के विकल्प के तौर पर दूसरे दशों से सप्लाई भी बड़ी चुनौती बनी है। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका आयात के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर है।
कश्मीर मामले पर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने देशों को अपनी बात बताने के लिए कोशिशों को जारी रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मसले पर अब 35 देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे. दरअसल, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर 35 देशों के प्रतिनिधियों के सामने कश्मीर पर अपना पक्ष रखने का फैसला किया है. इनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे.
HEKED BY LARRY/SYAHRUL
अमेरिका के न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित होकर हमले की योजना बनाने का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क सिटी के पुलिस कमिश्नर जेम्स ओ'नील ने बताया कि आरोपी अवैस चौधरी न्यूयॉर्क शहर में धमाके और लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था। इससे पहले की आरोपी घटना को अंजाम देता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अगर अवैस चौधरी दोषी पाया गया तो उसे 20 वर्ष की सजा हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस तरह का माहौल बनाना चाह रहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है. पाकिस्तान इसको लेकर दुनियाभर के सामने गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई उसे सुन नहीं रहा है. अब इमरान खान ने अपने मुल्क के लोगों से अपील की है कि वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहां खड़े हो जाएं.
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ऐसे कदमों पर चर्चा की जिनमें भारत और अमेरिका साथ मिल कर और काम कर सकते हैं। बता दें कि एस्पर ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री का पद संभाला है। उन्होंने 20 अगस्त को पहली बार सिंह से फोन पर बातचीत की थी।